बिना मास्क घूमने वालों को कोरोना भूत ने दिया कोविड से बचने का संदेश।

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

 

बिना मास्क घूमने वालों को कोरोना भूत ने दिया कोविड से बचने का संदेश।
नूरपुर 2 जून, 2021 : कोविड सुरक्षा नियमों बारे लोगों को जागरूक करने हेतु ज़िला प्रशासन द्वारा सूचना एवम जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे अभियान के तहत  कलाकार अमरीक बैंस ने कोरोना भूत के वेश में  आज बुधवार को फतेहपुर, रैहन तथा धमेटा में लोगों को जागरूक किया। कोरोना भूत ने स्थानीय भाषा में लोगों को मास्क पहनने व उचित दूरी का महत्व समझाया।  बिना मास्क तथा बेवजह बाज़ारों में घूम रहे लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए बरती जाने वाली अन्य जरूरी सावधानिओं के लिए भी प्रेरित किया।
  कोरोना भूत ने गांवों में घूमकर लोगों को कोरोना से सचेत रहने, टीकाकरण व टेस्टिंग करवाने के साथ-साथ प्रशासन द्वारा बताए गए नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।
Spread the love