भाजपा कार्यालय नारायणगढ़ से जपानी टेक्नोलॉजी आधारित बूम स्प्रे मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया:नेत्री सुमन सैनी

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

नारायणगढ़ 17मई ,2021 यह मशीन नारायणगढ़ शहर, शहजादपुर और कन्टेनमेंट जोन में स्प्रे कर सेनेटाइज़ेशन का कार्य करेगी। उन्होने बताया की यह एक जापानी टेक्नोलॉजी आधारित आधुनिक मशीन है जिसमे की दर्जनों फुवारे लगे हुए है जिससे की यह तीव्र गति से कार्य करती है और कुछ समय में ही काफी एरिया कवर लेती है।
उन्होंने कहा की कोवीड के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ के सहयोग से सेनेटाइज़ेशन का कार्य किया जायेगा जिसकी शुरुवात इस मशीन के माध्यम से आज कर दी गयी है। उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार एवं प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों/गाइड लाइन का पालन करें। हम सब मास्क का प्रयोग करे, बार- बार साबुन से हाथ धोएं या सैनिटाइजर लगाएं, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करे, इन सब बातों को ध्यान मे रख कर इस कोरोना महामारी को हराने में हम सब अपनी भागीदारी निभाए।
इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष व् वर्तमान में शिवालिक बोर्ड सदस्य अश्वनी अग्रवाल, नारायणगढ़ मण्डल अध्यक्ष रणदीप सिंह बांका सैनी, मारकंडा मंडल अध्यक्ष जसविंदर बख्तुआ, शहजादपुर मण्डल अध्यक्ष संजीव गुज्जर, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र राणा, नारायणगढ़ मण्डल महामंत्री कुलदीप सिंह दिप्पी, शहजादपुर मण्डल महामंत्री सुरेंदर राणा बड़ी बस्सी, पार्षद मंजू कौशिक, संजीव कौशिक, कुलवंत सिंह, पार्षद भीम सेन गेरा, नैब सिंह रज्जु माजरा, जगपाल सैन माजरा आदि मौजूद रहे।

Spread the love