मैडिकल, पैरा मैडिकल व अन्य सहायक स्टाफ के लिए रोजगार मेला 29 को

minister charanjit channi

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

– जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेगा रोजगार मेला
होशियारपुर, 29 सितंबर:
पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार अभियान के अंतर्गत 29 सितंबर को मैडिकल, पैरा मैडिकल व अन्य सहायक स्टाफ आदि के लिए रोजगार मेला जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में लगाया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी कर्म चंद ने बताया कि इस रोजगार मेले में जिला होशियारपुर व जालंधर के नामी प्राइवेट अस्पतालों की ओर से एम.बी.बी.एस, बी.ए.एम.एस, जी.एन.एम, बी.एस.सी(नर्सिंग), डिप्लोमा इन लैब टैक्नीशियन, फार्मासिस्ट, ड्राइवर, वार्ड अटेंडेंट, स्वीपर आदि के लिए विशेष भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि पंजाब सरकार के मिशन घर-घर रोजगार अभियान के अंतर्गत इस मेले की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। उन्होंने मैडिकल व पैरा मैडिकल की नौकरी से चाहवान नौजवानों को अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगाया जाएगा। इस रोजगार मेले संबंधी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फेसबुक पेज डी.बी.ई.ई या हैल्प लाइन नंबर 62801-97708 पर संपर्क किया जा सकता है।

Spread the love