यंत्रण कक्ष दूरभाष नम्बर 1950 पर ले समस्त जानकारी – जिलाधीश

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

छह डाक्टरों की टीम फोन पर बिमारी के बारे में देंगे परामर्श
पूरी प्रकिया पर आईएएस और एचसीएस स्तर के अधिकारी रखेंगे पैनी नजऱ
लघु सचिवालय के प्रांगण में सरल केन्द्र में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष स्थापित
सोनीपत, 05 मई  जिलाधीश श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कोविड-19 की आपदा में स्थिति को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए लघु सचिवालय के प्रांगण में सरल केन्द्र में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 1950 और 7494871950 तथा 0130-2221500 पर अनुभवी कर्मचारियों एवं चिकित्सकों को लगाया गया है जो जिला के नागरिकों को फोन के माध्यम से जहां चिकित्सीय सलाह देंगे वहीं माहमारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक जानकारी इन नम्बरों से प्राप्त की जाती है।
जिलाधीश श्याम लाल पूनिया ने अपने आदेशों में आगे कहा कि इस कंट्रोल रूम के लिए सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनी आईएएस सलोनी शर्मा को ओवर ऑल इंचार्ज लगाया गया है। इनके नीचे राजेश सोनी एचसीएस अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला चुनाव अधिकारी, सीएमजीजीए को विभिन्न विंगों में तुरंत नागरिकों की परेशानी को दूरभाष पर ही हल करने के लिए लगाया गया है।
जिलाधीश ने आगे बताया कि दूरभाष पर 24 घंटे नागरिकों एवं मरीजों को जानकारी देने के लिए 40 कर्मचारी अधिकारियों की टीम गठित की गई है। जिसमें छह डाक्टरों को भी लगाया गया है जो मरीजों को तथा होमआईसोलेशन एवं अन्य जगहों पर किसी प्रकार की भी जानकारी लेना चाहे तो तुरंत प्रभाव से उन्हें मुहैया करवाई जागी।
जिलाधीश ने अपने आदेशों में यह भी कहा कि हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप मरीजों की सहायता के लिए अस्पतालों में बैड, ऑक्सीजन की उपलब्धता, टीकाकरण स्थालों एवं पंजिकरण के बारे, घर पर सहायता, मुफ्त भोजन पैकेट के प्रावधान आदि के बारे में नियंत्रण कक्ष के माध्यम से जनता को वास्तविक स्थित एवं समय की जानकारी दी जाएगी।

Spread the love