राजस्थान रोडवेज की दिल्ली डिपो की आय में इजाफा, बेहतर प्रबन्धन से आए सार्थक परिणाम

News Makhani (1)
S. Arjun Singh Grewal

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

जयपुर, 23 अगस्त 2024
राजस्थान रोडवेज के दिल्ली डिपो ने रक्षाबंधन के अवसर पर 46 लाख रुपये से ज्यादा की आय अर्जित की है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 4 लाख रुपए ज्यादा है। राजस्थान रोडवेज बसों का रक्षाबंधन के त्योहार पर राजस्थान में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा का प्रावधान रहता है। इस साल भी राजस्थान रोडवेज में महिलाओं को भाई- बहन के इस पवित्र त्यौहार पर निःशुल्क यात्रा मुहैया करायी गई।
रोडवेज के दिल्ली डिपो के मुख्य प्रबंधक श्री पुलकित कुमार ने सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि हमारा डिपो आगामी समय में भी इसी तरह राजस्थान जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं का बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करेगा ताकि रोडवेज की आय को और अधिक बढ़ाया जा सके। डिपो के यातायात प्रबंधक श्री बिरमा राम ने बताया कि दिल्ली से चलने वाली बसों के बेहतर संचालन और अच्छे प्रबन्धन के कारण दिल्ली डिपो की आय में इस बार 4 लाख की बढ़ोतरी हुई है जो पिछले वर्ष से काफी अच्छा प्रदर्शन है।