रिकवरी कम, बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 संक्रमित हुए रिकवर, 111 आए नए मरीज:

coronaa
viruss

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

चरखी दादरी, 13 मई,201 दादरी जिला में कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों के मुकाबले नए संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे हैं। जो कि आमजन के लिए चिंता का विषय है। लोगों को अपने घर रहकर इस बीमारी से खुद का बचाव करना चाहिए।
कोविड महामारी के दूसरे दौर में स्थिति दिन-ब-दिन भयावह होती नजर आ रही है। एक साल पहले जब यह महामारी शुरू हुई तो दादरी जिला में 1700 से अधिक मामले सामने आए थे और 25 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। इस साल होली के बाद मार्च के अंतिम सप्ताह में कोरोना संक्रमण का प्रसार आरंभ हुआ। जिससे दादरी जिला में मृतकों की संख्या 83 तक पहुंच गई है तथा 36 सौ से अधिक कुल व्यक्ति अब तक संक्रमित हो चुके हैं। इस समय दादरी जिला के निजी व सरकारी अस्पतालों में पांच सौ से अधिक व्यक्ति दाखिल है और इनमें से कुछ की हालत तो अत्यंत नाजुक बनी हुई है। इसके विपरीत कोरोना से ठीक होने वालों की तादाद इतनी नहीं है, जितनी कि संक्रमण से पॉजिटिव हो रहे रोगियों की।
जानकारी के अनुसार 71 व्यक्ति गत बुधवार को कोरोना से स्वस्थ हुए हैं और 111 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दादरी जिला में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 897 है तथा अब तक कुल 3672 संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 2692 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्रू विभाग ने इस स्थिति से निपटने के लिए ऑक्सीजन, होम आइसोलेशन किट, वैक्सीनेशन, आईसीयू, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, ऑक्सीमीटर, एंबुलेंस, बेड आदि का व्यापक प्रबंध किया है। इसके बावजूद मरीजों के आने का सिलसिला थम नहीं आ रहा है। इसका अर्थ यह है कि लोगों ने अभी तक इस बीमारी को जितना गंभीरता से लेना चाहिए था, उतना लिया नहीं। पुलिस विभाग की भारी चौकसी, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की तैनाती होने के बाद भी अधिकांश नागरिक घर से बाहर निकल कर बिना वजह इधर-उधर जा रहे हैं।
उपायुक्त राजेश जोगपाल सरकारी और सहकारी तौर पर लोगोंं के ईलाज के लिए संसाधन जुटाने में लगे हुए हैं और बार-बार आम जन से यह अपील भी कर रहे हैं कि वे अपने घर में सुरक्षित रहें तथा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे। फिर भी लोगों का हुक्के पर बैठना, ताश खेलना, महफिल जमाना बदस्तूर जारी है। इस विषय पर लोगों को दोबारा गंभीरता से सोचना होगा तथा घर से निकलना बंद करना होगा। हां, कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए नागरिक अवश्य अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाएं, जिससे कि उनका बचाव हो सके। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना से अपनी जान बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। दादरी में बुधवार को कोरोना वैक्सीन की 1012 डोज लगाई गई। जिला में अब तक एक लाख 6 हजार 677 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

Spread the love