रेमडेसिविर की वायल के साथ कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों पकडा:

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

जींद 14 मई,2021 रोडवेज के महाप्रबंधक बिजेन्द्र हुडडा के नेतृत्व में गत देर रात्री पुलिस व ड्रग्ज विभाग की टीम ने जींद गोहाना रोड पर नए बस अडडा परिसर के सामने लोहचब गांव के युवक को गुप्त सूचना के आधार पर एक रेमडेसिविर की वायल के साथ कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों पकडा। पकडे गए युवक से पूछताछ करने पर युवक द्वारा बताया कि इस रेमडेसिविर को वह रोहतक के किसी निजी अस्पताल से लेकर आया है।
बिजेन्द हुडडा ने बताया कि हमारी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गोहाना रोड पर स्थानीय नया बस अडडा परिसर के पास एक युवक खडा है जो रेमडेसिविर की एक वायल की कालाबाजारी कर 42 हजार रूपए में बेच रहा हैै। उन्होंनंे खडे युवक की छापेमारी की जिससे यह रेमडेसिविर की वायल को बरामद कर युवक को गिरफतार कर लिया गया। पकडे गए युवक से पुछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि इस कालाबाजारी में और कितने व्यक्ति शामिल है। बिजेन्द्र हुडडा ने बताया कि इस रेमडेसिविर टीके की सरकारी कीमत दो हजार 800 रूपए है यह युवक इस टीके को 42 हजार रूपए में बेचने के लिए आया हुआ था। उन्होंने बताया कि गठीत टीम द्वारा पहले भी आॅक्सीजन सिलेंडरों को लेकर छापेमारी की गई है। गौरतलब है कि उपायुक्त डाॅ आदित्य दहिया के निर्देश पर आक्सीजन सिलेंडर व रेमडेसिविर दवा की कालाबाजारी को रोकने के लिए रोडवेज के महाप्रबंध बिजेन्द्र हुडडा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Spread the love