रैपिड एंटीजन टैस्ट में 10 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

Covid Rapid Testing

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

हमीरपुर 22 जून 2021 जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 10 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1188 सैंपल लिए गए, जिनमें से 10 पॉजीटिव निकले।
डॉ. अग्रिहोत्री ने बताया कि खैरी में तीन लोगों 20 वर्षीय युवक, 16 वर्षीय लडक़ी और 38 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनके अलावा बड़सर उपमंडल के गांव बाहिना में 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 57 वर्षीय व्यक्ति, पनसाई में 48 वर्षीय व्यक्ति, अघार में 52 वर्षीय व्यक्ति, नादौन में 48 वर्षीय व्यक्ति, जंगलबैरी क्षेत्र के गांव भटपुरा में 70 वर्षीय महिला और इसी क्षेत्र के गांव बैरी में 39 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

Spread the love