रैपिड एंटीजन टैस्ट में 52 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

हमीरपुर 05 जून, 2021: जिला में शनिवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 52 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि जिला में शनिवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1220 सैंपल लिए गए, जिनमें से 52 पॉजीटिव निकले।
गांव चंबोह में 8 लोगों, कधरियाणा में 7, भोटा क्षेत्र के गांव छोरब में 6 और रहजोल में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बाड़ी क्षेत्र के गांव घराण, ढनवान, रंगड़, कनकरी और ठाणा ब्राहमणा में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इनके अलावा जमनोटी, धनेड, धीरड़, हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 अणु,  चंदरूही क्षेत्र के गांव कक्कड़, करमी, खरूड, कंगरी, हरनेड़, झनियारी, उटपुर क्षेत्र के गांव गहरा, सुजानपुर के वार्ड नंबर-5, सेरी, अमलैहडू, नालटी क्षेत्र के गांव रोपा, बैरी, घुमारवीं तहसील के गांव मरहाना और बिझड़ी में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।

Spread the love