कुरुक्षेत्र 5 मई लघु सचिवालय में स्थित कैंटीन, उपमंडल अधिकारी नागरिक थानेसर कार्यालय के पास स्थित चाय की दुकान, रैडक्रास सोसायटी कार्यालय में स्थित फोटो स्टेट, फार्मज व कन्फैक्शनरी की दुकान की वर्ष 2021-22 के लिए नीलामी लघु सचिवालय के सभागार में नगराधीश कुरुक्षेत्र की देख-रेख में 11 मई 2021 को सुबह 11 बजे की जाएगी। इस नीलामी की शर्ते मौके पर सुना दी जाएंगी। यदि कोई व्यक्ति इन शर्तो को पढऩा चाहता है तो वह उपायुक्त कार्यालय कुरुक्षेत्र में जिला नाजर के पास देख सकता है।
बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि लघु सचिवालय दूसरे तल पर स्थित कैंटीन, उपमंडल अधिकारी नागरिक थानेसर कार्यालय के पास स्थित चाय की दुकान व रैडक्रास सोसायटी कार्यालय में स्थित फोटो स्टेट, फार्मज व कन्फैक्शनरी की दुकान की वर्ष 2021-22 (1 जून 2021 से 31 मार्च 2022) के लिए नीलामी लघु सचिवालय के सभागार में नगराधीश कुरुक्षेत्र की देख-रेख में 11 मई 2021 को सुबह 11 बजे की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति समय पर पहुंच कर बोली दे सकता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बोली देने वाले व्यक्ति को मौका पर 50 हजार रुपए बतौर प्रतिभूति जमा करानी होगी। जिस व्यक्ति की बोली सबसे अधिक होगी, उसको बोली का 1/4 भाग मौके पर जमा करवाना होगा और शेष भाग 3/4 यानि समस्त राशि 30 दिन के अंदर-अंदर जमा करवानी होगी। यदि बोलीदाता 30 दिन के अंदर समस्त राशि जमा नहीं करवाता है तो उसकी प्रतिभूति राशि तथा 1/4 भाग जमा राशि दोनों जब्त करके राशि को सरकारी खजाने में जमा करवा दिया जाएगा। सफल बोली देने वाले को सभी दस्तावेज, राशन कार्ड की फोटो प्रति/जमानती तथा उसका पहचान पत्र आदि सक्षम अधिकारियों को देना होगा।
Home ਹਰਿਆਣਾ ਕੁਰੂਕਸ਼ੇਤਰ लघु सचिवालय के प्रांगण में स्थित कैंटीन, चाय, फोटो स्टेट, फार्मों, कन्फैक्शनरी...