नरवाना 12 मई,2021 इसके अलावा इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उनकी दुकान में दवाइयों के अतिरिक्त अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं का भंडारण ना हो। इन हिदायतों की उल्लघंना पाए जाने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। लिहाजा इस संकट काल में प्रत्येक कैमिस्ट सरकार द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों का कड़ाई से पालन करें। बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में बुलाई गई विशेष बैठक में एसडीएम ने उक्त निर्देश दिए। कैमिस्टों से विचार-विमर्श में एसडीएम ने बताया कि कोरोना काल की इस घड़ी में कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी वस्तुएं ज्यादा दरों पर बिक्री कर मुनाफाखोरी करने की बात सुनने में आयी है। इसके अलावा सम्बंधित दुकान में दवाइयों के साथ करियाणा की वस्तुएं बेचने जैसी सूचनाएं भी कई स्थानों पर मिल रही है। जिससे ब्लैक मार्केटिंग को बढ़ावा मिलता है तथा ग्राहक को जरूरत की वस्तुएं महंगी दरों पर उपलब्ध करवाई जाती हैए जो सरासर गलत है। एसडीएम ने कैमिस्टों से आग्रह किया कि वह नरवाना में ऐसा बिल्कुल ना होने दें और इस महामारी में लोगों का सहयोग करें। उन्होंने सभी दुकानदारोंए ग्राहको तथा आम नागरिकों को भी कोविड-19 नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने का आह्वान किया। एसडीएम ने कहा कि इस आपदा काल से लोगों के बचाव के प्रति प्रशासन पूर्णता सजग है और इसके लिए जनसाधारण से भी वाछिंत सहयोग की अपेक्षा रखता है। बैठक में तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार व कृष्ण कुमार, केमिस्ट अनिल आर्य, सुनील छाबड़ा, तरसेम, अश्विनी सहित अन्य कैमिस्ट मौजूद रहे।