शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 734 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज : उपायुक्त प्रदीप कुमार

dc

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

सिरसा, 14 मई 2021
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में शुक्रवार को 734 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2263 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिला में अब तक तीन लाख 32 हजार 600 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 23 हजार 128 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिनमें से 17 हजार 440 ठीक होने के उपरांत अपने घर जा चुके हैं। इस समय पांच हजार 427 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं तथा जिला की मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है। जिला में शुक्रवार को 484 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं जिनमें सिरसा शहरी क्षेत्र में 183, डबवाली शहरी क्षेत्र में 34, ऐलनाबाद में 68 तथा कालांवाली में 10 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा ओढां में 11, नाथूसरी चौपटा में 49, माधोसिंघाना में 19, रानियां में 37, चौटाला में 60 तथा बड़ागुढ़ा में 13 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं।

Spread the love