सिलेंडर रिफिल करवाने के लिए करना होगा आनलाईन पंजीकरण, रैडक्रास और समाज सेवी संस्थाएं पहुंचाएंगी घर-घर आक्सीजन
कैथल, 12 मई,2021 उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि जो व्यक्ति कोरोना संक्रमण के चलते होम आईसोलेशन में है और उन्हें डॉक्टर द्वारा ऑक्सीजन लेने की सिफारिश की जाती है, ऐसे व्यक्ति ऑनलाईन व्यवस्था से आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें घर बैठे ही ऑक्सीजन मुहया करवाई जाएगी। अभी तक 6 जरूरतमंद व्यक्तियों को घर बैठे ही ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। ऑक्सीजन लेने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए पोर्टल आक्सीजनएचआरवाईडाटईन पर अपना पंजीकरण करवाना होगा। इस पंजीकरण के बाद जरुरतमंद मरीज के पास रैडक्रॉस सोसायटी के वॉलिंटियर्स और समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से आक्सीजन पहुंच जाएंगी। इस प्रणाली के लिए प्रशासन ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जरुरतमंद मरीजों को डोर टू डोर आक्सीजन सिलेंडर रिफिल करने की सुविधा उपलब्ध करवाई है। सरकार द्वारा मिले निर्देशों की पालना में जिला में घर-घर ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग करने के आदेश भी दिए है। इन आदेशों के बाद प्रशासन ने जिला में जरुरतमंद मरीजों को डोर टू डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके लिए जरुरतमंद मरीजों को सरकार के पोर्टल आक्सीजनएचआरवाईडाटईन पर अपना पंजीकरण करवाना होगा। इस पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद आवेदन समाज सेवी संस्था और रैडक्रास सोसायटी के पास रिफलैक्ट हो जाएगा, इस प्रक्रिया में आवेदक को आवेदन करने के दौरान आधार नम्बर, ऑक्सीजन लेवल के लिए आक्सीमीटर की फोटो भी अपलोड करनी होगी। इतना ही नहीं आवेदक के पास खाली सिलेंडर होना भी अनिवार्य है। विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं इस कार्य को करने के लिए प्रशासन का सहयोग कर रही है। संबंधित व्यक्ति द्वारा आवेदन करने के बाद टीम उसके घर जाएगी और जांच करेगी कि इस व्यक्ति को सिलेंडर की जरूरत है या नहीं। आक्सीजन की कालाबाजारी किसी सूरत में सहन नहीं की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति आक्स्ीजन की कालाबाजारी करते हुए मिला तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।