सामूहिक दवा सेवन तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस गतिविधि का क्रियान्वयन 10 से 28 फरवरी तक

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

राजनांदगांव 11 जनवरी 2024

कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस गतिविधि का 10 से 28 फरवरी 2024 तक क्रियान्वयन किया जाएगा। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए जिला समन्वय समिति का गठन किया गया है। इसके अंतर्गत विकासखंड डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव में फाईलेरिया (हाथी पांव) जैसे गंभीर बीमारी से बचाव के लिए 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती माताओं एवं गंभीर बीमार व्यक्ति को छोड़कर फाईलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी। कार्यक्रम के तहत 10 से 15 फरवरी 2024 तक आंगनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बूथ लगाकर, 16 से 24 फरवरी 2024 तक ड्रग एडमीनीस्टट्रर द्वारा सामुदाय स्तर पर गृह भेंट (घर-घर भ्रमण) कर तथा 26 से 28 फवरी 2024 तक छूटे हुए लाभार्थियों को मॉप-अप राऊंड अंतर्गत दवा का सेवन कराया जाएगा। 10 से 28 फरवरी 2024 तक सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एमडीए कार्नर में लाभार्थियों को दवा सेवन कराया जाएगा। संबंधित विभागों को आपसी समन्वय एवं सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

Spread the love