फिजियो कबड्डी, बैडमिंटन एवं मेडिकल क्रिकेट लीग सीजन -3 का समापन

Physio Unity Club
फिजियो कबड्डी, बैडमिंटन एवं मेडिकल क्रिकेट लीग सीजन -3 का समापन

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

जयपुर, 29 जनवरी 2024

फिजियो यूनिटी क्लब, प्रियूश न्यूरो एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित जयपुर के निर्माण नगर स्थित स्पोर्ट्स विला अकादमी में चल रही तीन दिवसीय फिजियो कबड्डी, बैडमिंटन एवं मेडिकल क्रिकेट लीग सीजन -3 का समापन सोमवार को हुआ।

लीग की मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती कविता जोशी थीं। इस अवसर पर श्रीमती जोशी ने फिजियो यूनिट क्लब सभी सदस्यों एवं खेल में विजेता रहे खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा फिजियो से सभी को जुड़ना चाहिए क्योंकि फिजियो बिना दवा के किया गया एक ऐसा उपचार है जिससे 15 मिनट में ही मरीज को आराम आ जाता है। श्रीमती जोशी ने कहा कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लंबी सीटिंग, मांसपेशियों में खिंचाव ऐंठन, गलत मुद्रा में बैठने उठने, चलने-फिरने से जो दर्द आज लोगों को झेलना पड़ रहा है उसमें फिजियोथेरेपी के द्वारा बिना दवा के तुरंत लाभ पहुंचता है।

लीग का शुभारंभ डॉ योगेश गुप्ता एवं डॉ आवेश सैनी ने किया। इस लीग में तीन दिन में मेडिकल क्रिकेट की 20 टीम, कबड्डी की 12 टीम एवं बैडमिंटन में 70 से ज्यादा कुल 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया।फिजियो यूनिट क्लब के सदस्य डॉक्टर ज़ीशान अली, डॉक्टर गौरव अग्रवाल एवं डॉक्टर विश्वेश दवे ने कहा कि लीग का उददेश्य खेल की भावना को बढ़ाना एवं फिटनेस को प्रोत्साहित करना है।

इस अवसर पर जयपुर की फर्म संजीवनी मल्टी सर्विसेस द्वारा विल्फ्रेड ब्रांड के नवीन आरओ डीलाइट माॅडल को भी लॉन्च किया गया।

Spread the love