सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक सुभाष सुधा ने किया सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण, सीएमओ से ली कोविड अस्पतालों में दाखिल मरीजों की रिपोर्ट, अस्पतालों में मरीजों का आकंलन करने के लिए गठित की कमेटी, सांसद और विधायक ने आईएमए के सदस्यों भी की बातचीत, मरीजों को नहीं आने दी जाएगी किसी प्रकार की दिक्कत, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
कुरुक्षेत्र 5 मई कुरुक्षेत्र के कोविड अस्पतालों में गम्भीर हालत वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को दाखिल किया जाएगा और किसी भी अस्पताल में मरीजों को रतिभर भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। सभी कोविड मरीजों को सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ मिलेगा। जो भी अधिकारी इस मामले में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। अहम पहलू यह है कि एलएनजेपी अस्पताल में कोविड मरीजों की रिपोर्ट लेने और कोरोना वैक्सीनेशन कार्य को जांचने के लिए सांसद नायब सैनी और विधायक सुभाष सुधा ने औचक निरीक्षण किया।
बुधवार को देर सायं सांसद नायब सिंह सैनी और विधायक सुभाष सुधा एलएनजेपी अस्पताल का औचक निरीक्षण करके सबसे पहले सीएमओ कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इससे पहले सांसद नायब सिंह सैनी और विधायक सुभाष सुधा ने 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को लग रहे कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन भी किया। इस बैठक में सांसद और विधायक ने अस्पताल के बाहर लगाए गए बोर्ड को हटाने के आदेश देने के साथ-साथ इस बारे विस्तृत जानकारी हासिल की तथा एलएनजेपी अस्पताल, आरोग्य अस्पताल, अग्रवाल अस्पताल, सिग्नस, सरस्वती मिशन सहित अन्य 13 कोविड अस्पतालों में मरीजों की संख्या, बैडों की संख्या, आक्सीजन की आपूर्ति रेमेडिसिविर इंजेक्शन और अन्य दवाईयों के साथ-साथ 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग को लग रहे कोरोना वैक्सीन के बारे में विस्तृत रिपोर्ट हासिल की है। सांसद नायब सिंह सैनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अस्पताल में कोरोना के गम्भीर मरीजों को दाखिल किया जाए और उनको स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ दिया जाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिन-रात प्रयास कर रहे है कि कोरोना से संक्रमित सभी मरीजों की जान को बचाया जाए और सभी मरीजों का प्राथमिकता के आधार पर उपचार किया जाए। उन्होंने आमजन से अपील की है कि लॉकडाउन के आदेशों की पालना करे, जरुरी कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले, सामाजिक दूरी व मास्क पहनकर ही बाहर जाए।
सांसद ने कहा कि कोविड के किसी भी मरीज को दाखिल करने में दिक्कत ना आए, इसके लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। इस कमेटी के डाक्टर और आईएमए के सदस्यों को भी शामिल किया गया है। इस कमेटी द्वारा शीघ्र ही एक टोल फ्री नम्बर जारी कर दिया जाएगा। इस टोल फ्री नम्बर पर कोई भी व्यक्ति वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बातचीत कर सकेगा। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 1950 पर भी कोविड मरीजों की जानकारी दी जा सकेगी। इस टोल फ्री नम्बर से कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ सभी चिकित्सक अलर्ट मोड में आए जाएंगे और मरीज को कोई भी दिक्कत नहीं आने देंगे। इसके अलावा होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों को इस टोलफ्री नम्बर से सहायता मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक एक्शन मोड़ में आकर कार्य करे और सेवा भाव से मरीजों की सेवा करे, यह कठिन समय है, इस समय में घबराने की बजाए धैर्य के साथ काम करने की जरुरत है।
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि मरीजों से लगातार फीडबैक मिल रही थी कि अस्पतालों में बैड नहीं मिल पा रहे है। इस सूचना के तुरंत बाद सांसद नायब सिंह सैनी के साथ एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया और फीडबैक ली गई। इस कठिन समय में सांसद व वे स्वयं कोरोना मरीजों के बारे में लगातार प्रशासन से फीडबैक ले रहे है और जहां कहीं भी कोई दिक्कत आती है, उसका समाधान करवा रहे है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार कुरुक्षेत्र में किसी भी मरीज को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए आक्सीजन की सरकार के पास कोई कमी नहीं है, सिर्फ कुछ अस्पतालों की लापरवाही के कारण बैडों और मरीजों का डाटा पोर्टल पर अपडेट नहीं हो पाया था और कुछ अस्पतालों ने कोविड अस्पताल बनाने से भी मना भी कर दिया था। लेकिन बाद में अस्पतालों में मरीज दाखिल किए गए और निर्धारित संख्या से ज्यादा बैड बढ़ाए गए, जिससे सरकार और प्रशासन के लिए दिक्कते बढ़ी है, लेकिन अब सबकुछ स्ट्रीम लाईन किया जा रहा है। इसके लिए बकायदा एक कमेटी भी बनाई गई है जो गम्भीर मरीजों को दाखिल करवाने में मदद करेगी। अभी हाल में आईएमए के सदस्यों से भी बातचीत की है कि सभी मिलकर इस कठिन समय में कोरोना मरीजों का इलाज करे और उन्हें स्वस्थ करके घर भेजे। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि जिन मरीजों का घर में ही इलाज सम्भव है, उन्हें घर में ही इलाज किया जाए। इस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मनेाहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, सांसद नायब सिंह सैनी दिन-रात कोरोना प्रबंधन पर नजर रखे हुए है। इस मौके पर सीएमओ डा. सुखबीर सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा सैनी, डा. एस अरोड़ा, डा. नीलम अरोड़ा सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।