फरीदाबाद,17 मई,2021 ऐसे में जरूरी है कि हम उनकी हर संभव मदद करे और सहयोग दें ताकि वे और जोह के साथ काम कर सके।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए शहर की संस्था सोनू नव चेतना फाउंडेशन और संभार्य फाउंडेशन द्वारा शहर में सेक्टर-14 स्थित कोविड केअर सेंटर में फ्रंट लाइन वर्कर की हिफाज़त के लिए फेस शील्ड डोनेट किए। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सहायक सचिव बिजेंदर सौरोत ने बताया कि दोनों संस्थाएं समय-समय पर रेडक्रॉस की मदद करती आई हैं, और पिछले 4 दिन से जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। सोनू नव चेतना फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. दुर्गेश ने बताया कि पिछले वर्ष भी दोनों संस्थाओ ने जिले में हज़ारों मास्क और सैनीटाईजर वितरित किये थे और इस मुश्किल की घड़ी में भी हम हर संभव प्रयास करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा मदद कर सके। इस मौके पर संभार्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक देशवाल और भारत विकास परिषद से राजकुमार अग्रवाल मौजूद .|