पहला टास्क…मुँह पर मास्क” के संदेश के साथ लोगों के बीच पहुंचा कोरोना भूत ।

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

शिमला जून 1, 2021:

नूरपुर 1 जून :  कोरोना महामारी से बचाव व सावधानियों के  बारे में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान के तहत कोरोना भूत ” पहला टास्क…मुँह पर मास्क” के संदेश के साथ इंदौरा उपमंडल के लोगों के बीच पहुंचा।  सूचना एवम जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध  कलाकार अमरीक बैंस ने आज मंगलवार को इंदौरा उपमंडल में कोरोना भूत के वेश में लोगों को कोरोना महामारी से बचने का संदेश दिया।
        इस अभियान में  कलाकारों ने उपमंडल के तहत इंदौरा, गंगथ तथा कोटला मंगवाल     में कोरोना महामारी से बचाव के विभिन्न उपायों जैसे साबुन से बार-बार हाथ धोनें, परस्पर दूरी बनाए रखने, ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाने, सेनिटाइजर का उपयोग करने इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न दिशा-निर्देशों के बारे में भी अवगत करवाया।
Spread the love