बड़ू में 16 को बन्द रहेगी बिजली

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

हमीरपुर 14 जुलाई 2021 विद्युत उपमंडल नंबर-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता  अश्वनी पुरी ने सूचित किया है कि एच. टी. लाईन का रख रखाव करने का कार्य हेतु 11 के0वी0ए0 इण्डस्ट्रीयल फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बडू,वल्ह,ब्रहमणी,अणु खुर्द,मौंही,इण्डस्ट्रीयल क्षेत्र,बरोहा तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में 16 जुलाई 2021 को सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक बिजली बन्द रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Spread the love