सहकारी सभा सोहारी के नामांकन 13-14 दिसंबर को

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

हमीरपुर 29 नवंबर 021

बिझड़ी तहसील के गांव सोहारी की दी सोहारी कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित की नई प्रबंधन समिति के गठन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इसकी चुनाव प्रक्रिया 28 दिसंबर को पूर्ण की जाएगी।

और पढ़ो :-भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी, हमारा कार्यकर्ता किसी भी चनौती से नही डरता : खन्ना

सभा के सचिव संदीप कुमार सोहारू ने बताया कि इस चुनाव में भाग लेने के इच्छुक सभा सदस्य 13 और 14 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक अपना नामांकन भर सकते हैं।

उम्मीदवारों को अपने वार्ड से एक प्रस्तुतकर्ता और एक समर्थक साथ लाना होगा। दोषी ऋणी व्यक्ति और उनके जामनान यानि गारंटर चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए सभा के सचिव से संपर्क किया जा सकता है।