ज़िला स्तरीय लीगल एड कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

news makahni
news makhani

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

-आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 27 को खालसा कालेज में लगेगा विशेष कैंप

जालंधर,25 अक्तूबर 2021

 

राष्ट्रीय कानूनी सेवाओं अथारटी और पंजाब कानूनी सेवाओं अथारटी के निर्देशों अनुसार माननीय ज़िला और सैशनज़ जज -कम -चेयरमैन ज़िला कानूनी सेवाओं अथारटी जालंधर रुपिन्दरजीत चहल की योग्य रहनुमाई में आज़ादी के 75वें वर्ष को समर्पित आज़ादी का अमृत महेत्सव के अंतर्गत 27 अक्तूबर को लायलपुर खालसा कालेज में विशेष कैंप लगाया जा रहा है।

और पढ़ें :-पंजाब में अब तक 2.16 करोड़ लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है: ओ.पी. सोनी

इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए सी.ज.एम.-कम-सचिव ज़िला कानूनी सेवाओं अथारटी जालंधर डा. गगनदीप कौर ने बताया कि 14 नवंबर 2021 तक पैन इंडिया अवेयरनैस और आऊटरीच प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं, जिससे सम्बन्धित यह ज़िला स्तरीय लीगल एड कैंप आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ज़िला जालंधर के विभागों जैसे सामाजिक सुरक्षा, रोज़गार, रैड्ड क्रास, ज़िला विकास और पंचायत विभाग, सहायक लेबर कमिश्नर दफ़्तर, ज़िला लीड बैंक के दफ़्तर, बाग़बानी विभाग, ज़िला बाल सुरक्षा विभाग, ज़िला परिषद दफ़्तर और स्वास्थ्य विभाग आदि की तरफ से चलाई जा रही स्कीमें जैसे बुढापा पैंशन, विधवा पैंशन, अंगहीणता पैंशन, स्मार्ट राशन कार्ड, रोज़गार, असंगठित सैक्टर में काम करने वाले श्रमिकों के कार्डों, सभी स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड और कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए स्टाल लगाए जाएंगे और इन विभागों की स्कीमों के लाभार्थी मौके पर ही इन स्कीमों का लाभ ले सकेंगे।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त दफ्तरों के अधिकारी अधिक से अधिक संख्या में अपने स्टाफ की ड्यूटी इस कैंप में लगाएं जिससे अधिक से अधिक लोग इन स्कीमों का लाभ उठा सकें। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह इन स्कीमों का लाभ लेने के लिए इस कैंप में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच करे

Spread the love