श्री ओम प्रकाश सोनी ने चुनाव के संबंध में चौंक शक्ति नगर,राम बाग,झबाल रोड सहित अन्य इलाक़ों में चुनावी रैलियां की।

श्री ओम प्रकाश सोनी ने चुनाव के संबंध में चौंक शक्ति नगर,राम बाग,झबाल रोड सहित अन्य इलाक़ों में चुनावी रैलियां की।
श्री ओम प्रकाश सोनी ने चुनाव के संबंध में चौंक शक्ति नगर,राम बाग,झबाल रोड सहित अन्य इलाक़ों में चुनावी रैलियां की।

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

अमृतसर 6 फरवरी 2022
श्री ओम प्रकाश सोनी ने चुनाव के संबंध में चौंक शक्ति नगर,राम बाग,झबाल रोड सहित अन्य इलाक़ों में चुनावी रैलियां की। इस दौरान श्री ओम प्रकाश सोनी ने कॉंग्रेस हाईकमान का गरीबों के साथ प्यार करने वाले सरदार चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के सी एम चेहरे के ऐलान के लिए धन्यवाद किया।

ਹੋਰ ਪੜ੍ਹੋ:-चन्नी का कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा बनना  रेत माफिया की जीत: सरदार सुखबीर सिंह बादल

श्री ओम प्रकाश सोनी ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम फेस से कांग्रेस पार्टी को और शक्ति मिलेगी और कांग्रेस पार्टी पंजाब में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। इस दौरान अपने केंद्रीय हलके की बात करते हुए श्री ओम प्रकाश सोनी ने कहा कि अपने साथियों के सहयोग से हर बार की तरह इस बार कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी।उन्होंने कहा कि जहां अन्य पार्टियां बिजली के बिलों में कटौती की बात कर रही है वहीं कांग्रेस सरकार ने सभी पुराने बिल माफ करके और बिजली के बिलों में ₹3 प्रति यूनिट में कटौती करके लोगों के दिलों में जगह बनाई है।
उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के नेतृत्व में हमेशा ही विकास कार्यो की लहर आई है और हर वर्ग ख़ुशहाल रहा है।इस मौके पार्षद विकास सोनी,विकी दत्ता,कपल महाजन, विक्रम जुगी,राकेश शर्मा,अशोक चौधरी,अमन कुमार,विनोद कुंद्रा,राकेश अरोड़ा,प्रमोद भाटिया,शाह परिवार सहित भारी गिनती में कांग्रेस पार्टी के वर्कर साथी मौजूद रहे।
Spread the love