श्री ओम प्रकाश सोनी ने चुनाव के सम्बंध में बंग्ला कलोनी,फ़तह सिंह कलोनी,हरि पूरा सहित अन्य इलाक़ों में चुनावी रैलियां की

OP SONI
श्री ओम प्रकाश सोनी ने चुनाव के सम्बंध में बंग्ला कलोनी,फ़तह सिंह कलोनी,हरि पूरा सहित अन्य इलाक़ों में चुनावी रैलियां की

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

अमृतसर 10 फरवरी 2022
श्री ओम प्रकाश सोनी ने चुनाव के सम्बंध में बंग्ला कलोनी,फ़तह सिंह कलोनी,हरि पूरा सहित अन्य इलाक़ों में चुनावी रैलियां की।इस दौरान इलाका निवासियों ने बढ़े हर्षोल्लास के साथ श्री सोनी का स्वागत किया।
श्री ओम प्रकाश सोनी ने अपने शब्दों का प्रगटावा करते हुए कहा कि अपने साथियों के सहयोग से हर बार की तरह इस बार भी केंद्रीय हल्के से कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय हल्के में उच्च स्तर पर हुए विकास कार्यों से लोगों में कांग्रेस पार्टी के लिए भारी उत्साह है और लोग इस बार इन् इलाकों में कांग्रेस पार्टी को एक तरफा वोट करेंगे।उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के नेतृत्व में हमेशा ही विकास कार्यो की लहर आई है और हर वर्ग ख़ुशहाल रहा है।
उन्होंने कहा कि करोना काल के दौरान भी इलाके मैं किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया और बिना किसी भेदभाव के इलाके में रहने वाले हर व्यक्ति की अपने साथियों और पंजाब सरकार द्वारा मदद की है।इस मौके पार्षद विकास सोनी,तरुण बीर रंधावा,पार्षद ताहिर शाह,दीपक कुमार,डाक्टर सोनू,कवलजीत गोल्डी,कमल पहलवान,संधू परिवार,स्लिम पहलवान,रमन विर्क,विक्की कुमार,मनीष रोमपी सहित भारी गिनती में कांग्रेस पार्टी के वर्कर साथी मौजूद रहे।
Spread the love