चंडीगढ़, 22 जुलाई- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाली व खुशियों के त्यौहार तीज के अवसर पर प्रदेश के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पवित्र श्रावण माह भारतीय धार्मिक परम्पराओं में अलग ही महत्व रखता है।
हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक संदेश में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावण की पवित्र माह में पूर्णिमा को शिव भक्त शिवालयों में गंगा जलाभिषेक करते हैं और उसके बाद हरियाली तीज व भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस माह में हर परिवार में खाने-पीने के पकवान बनते हैं और इसलिए इसे खुशियों के रूप में भी देखा जाता है।
श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हालांकि कोविड-19 के चलते अनलॉक-2 के दौरान सभी गतिविधियां वापिस पहले जैसी सामान्य स्थिति की ओर पुन: पटरी पर लौट आई हैं परंतु फिर भी हमें सामाजिक, धार्मिक व त्यौहारों जैसे अन्य कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी।