— सिफारशी सभ्याचार पूरी तरह खत्म किया, मेहनत के बल पर आगे बढ़ेंगें नौजवान
चंडीगढ़/16 नवंबर:
यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सरबजीत सिंह झिंझर ने कहा है कि शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने नौजवानों के लिए राजनीति में आकर पंजाब की सेवा करने के नए रास्ते खोले हैं तथा अब अकाली दल एकमात्र पार्टी बन गई है जिसमें सिफारिश की संस्कृति पूरी तरह से खत्म हो गई है तथा मेहनत के बलबूते पर नौजवान आगे बढ़ सकेंगें।
आज यहां पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए यूथ अकाली दल के अध्यक्ष ने कहा कि सरदार सुखबीर सिंह बादल हमेशा पार्टी में नौजवान वर्ग को आगे लाने की वकालत करते रहे हैं तथा अब उनकी पार्टी सभी पदों पर युवाओं को 50 फीसदी आरक्षित नौजवानों करने की घोषणा कर दी है।
उन्होने कहा कि नौजवान वर्ग ही पंजाब तथा भारत की भविष्य की ताकत हैं तथा जिससे पार्टी के साथ नौजवान वर्ग सबसे ज्यादा जुडे होंगें, वही पार्टी सबसे ज्यादा कामयाब होगी।
सरदार सरबजीत सिंह झिंझर ने कहा कि अकाली दल ने नौजवानों को उत्साहित करने के लिए अब नई नीतियां तय की हैं जिसके अनुसार 2 हजार से ज्यादा मैंबरों की भर्ती करने वाला नेता जिला युथ विंग अध्यक्ष पद का दावेदार तथा 250मैंबरों की भर्ती करने वाला राज्य निकाय की सदस्यता का दावेदार हो सकेगा।
उन्होने कहा कि इसी तरह से सभी यूथ निकाय की सदस्यता तथा पदाधिकारियों की सदस्यता और चुनाव के लिए नियम तय किए गए हैं तथा अब सिर्फ नियमों को पूरा करने वाला ही यूथ अकाली दल का पदाधिकारी बन सकता है।
यूथ अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि सरदार सुखबीर सिंह बादल ने यह नियम तय करके जहां नौजवानों की राजनीति में प्रवेश के रास्ते खोले हैं, वहीं नौजवान वर्ग को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है।
उन्होने कहा कि नौजवान वर्ग ज्यादा से ज्यादा गिनती में अकाली दल के साथ जुड़ना चाहता है तथा युवा वर्ग ने महसूस कर लिया है कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने पंजाब के युवाओं को बड़ा धोखा दिया है।