अंतोदय के लिए प्रतिबद्ध प्रदेश सरकार की बीपीएल परिवारों को बड़ी राहत, कोरोना उपचार का सारा खर्च वहन करेगी सरकार

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हिसार 21 मई,2021
उपायुक्त व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित
हिसार के चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल के संचालन को लेकर दिए निर्देश
हरियाणा सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल परिवारों को एक बड़ी राहत देते हुए कोरोना उपचार के दौरान होने वाले उनके पूरे खर्च को वहन करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को जिला उपायुक्त व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज करा रहे प्रदेश के ऐसे बीपीएल मरीजों को यह लाभ मिलेगा जो आयुष्मान भारत योजना में कवर नहीं हैं। इस अवसर पर हिसार मंडलायुक्त चंद्रशेखर व डीआईजी बलवान सिंह राणा उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्त को कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र बीपीएल परिवारों को इस योजना का लाभ मिले। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी से चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल में उपचार प्रबंधन को लेकर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में जरूरी चिकित्सा उपकरणों व उपचार सुविधाओं का विस्तार किया जाए। उपायुक्त ने सीएम को अवगत करवाया कि वर्तमान में चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल में 100 से अधिक कोरोना संक्रमित उपचाराधीन है। अस्पताल का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल का संचालन होने से जिले में उपचार के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं पर दबाव काफी कम हुआ है।
मुख्यमंत्री ने म्यूकोर्मिकोसिस यानि ब्लैक फंगस की बीमारी पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में कम से कम 20 बेड रिजर्व रखे जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला उपायुक्त महामारी के मद्देनजर आंदोलन कर रहे किसानों बातचीत करें और उनसे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की दिशा में सहयोग की अपील करें।
मुख्यमंत्री ने म्यूकोर्मिकोसिस यानि ब्लैक फंगस की बीमारी पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में कम से कम 20 बेड रिजर्व रखे जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला उपायुक्त महामारी के मद्देनजर आंदोलन कर रहे किसानों से बातचीत करें और उनसे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की दिशा में सहयोग की अपील करें।

Spread the love