चंडीगढ़, 4 मई – हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजयवर्धन ने कोरोना महामारी के इस कठिन समय में अंबाला जिला उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र देते हुए उनकी सराहना की है।
प्रशंसा पत्र में उन्होंने कहा है कि अंबाला जिला उपायुक्त कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में जितनी भी कठिनाईयां या दिक्कतें आ रही हैं उनको बेहतर ढंग से संभालते हुए कार्य कर रहे हैं, इसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं।
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने प्रशंसा पत्र मिलने पर कहा कि इस प्रशंसा पत्र का श्रेय जिला प्रशासन से सम्बन्धित उन सभी अधिकारियों को जाता है जो इस कठिन समय में बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपनी डयूटी का निर्वाह कर रहे हैं, ताकि जिले में कोविड के दृष्टिगत लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।