अटल प्रोग्रेस वे और नर्मदा एक्सप्रेस वे के निर्माण प्रदेश की प्रगति को नए आयाम देंगे
जून 2
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के लगभग 17 जिलों से निकलने वाले नर्मदा एक्सप्रेस-वे और ग्वालियर-चंबल संभाग में विकसित होने वाले अटल प्रोग्रेस-वे के कार्य को युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए। प्रदेश के औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसर सृजित करने तथा नए नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए यह दोनों परियोजनाएँ दूरगामी निवेश हैं। यह परियोजनाएँ प्रदेश की प्रगति को नए आयाम देंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में नर्मदा एक्सप्रेस-वे और अटल प्रोगेस-वे की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव वर्चुअली सम्मिलित हुए। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला तथा श्री नीरज मंडलोई तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।