अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) की बैठक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

प्रदेश में जल जीवन मिशन में 1314 नई ग्रामीण पेयजल परियोजनाएं मंजूर

2390 गांवों में परिवारों को मिलेंगे 4.30 लाख हर घर नल कने€शन
जयपुर, 02 जुलाई। जल जीवन मिशन (जेजेएम) अंतर्गत राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) की बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) श्री सुधांश पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जेजेएम के तहत 1314 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। इन स्वीकृत परियोजनाओं के तहत प्रदेश के 2390 गांवों में 4.30 लाख से अधिक श्हर घर नल कने€शनश् दिए जाएंगे।
एसीएस श्री पंत ने बताया कि बैठक में रेग्यूलर विंग के तहत प्रदेश के 2080 गांवों के लिए क्षेत्रीय परियोजनाओं सहित 1309 सिंगल विलेज एवं स्माल मल्टी विलेज स्कीम को मंजूरी दी गई, इनसे 3 लाख 65 हजार 815 श्हर घर नल कने€शनश् दिए जाएंगे। इसी प्रकार मेजर प्रोजे€ट्स के तहत 5 वृहद पेयजल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, इनमें 310 गांवों में 65 हजार 786 श्हर घर नल कने€शनश् दिए जाएंगें।
श्री पंत ने बताया कि बैठक में सर्वें एवं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के 6 प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई, इस पर 646.85 लाख रुपये व्यय होंगे। इसके तहत पाली जिले में जवाई कलस्टर प्रोजे€ट-द्वितीय के 73 गांवों और जवाई कलस्टर प्रोजे€ट-तृतीय के 107 गांवों में श्हर घर नल कने€शनश् देने की डीपीआर बनाने पर 69.09 लाख रुपये खर्च होंगे। इसी प्रकार डूंगरपुर जिले के 10 Žल€स के 282 गांवों में 88 हजार 136 श्हर घर नल कने€शनश् के लिए सर्वे और डीपीआर तैयार करने पर 122.21 लाख, श्रीगंगानगर के 5 Žल€स में 365 गांवों की 93 योजनाओं के सर्वे, डिजाइन एवं डीपीआर पर 115.94 लाख, श्रीगंगानगर में विजयनगर पंचायत समिति के 126 गांवों की 37 योजनाओं के सर्वे, डिजाइन एवं डीपीआर पर 14.99 लाख, बूंदी में गराडा पेयजल आपूर्ति परियोजना के सर्वे एवं डीपीआर पर 122.92 लाख तथा बांसवाड़ा में 249 गांवों के लिए माही बांध आधारित पेयजल परियोजना के सर्वे एवं डीपीआर पर 201.70 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी।
बैठक में वीसी के माध्यम से भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक एवं मुख्य अभियंता (ग्रामीण) श्री आरके मीना, मुख्य अभियंता (विशेष प्रोजे€ट्स) श्री दिलीप गौड़, मुख्य अभियंता (तकनीकी) श्री संदीप शर्मा, मुख्य अभियंता (जोधपुर) श्री नीरज माथुर, प्रमुख लेखाधिकारी श्री ललित वर्मा, वित्तीय सलाहकार सुश्री कोमल आगरी और डŽल्यूएसएसओ के निदेशक श्री मनीष बेनीवाल भी जुड़े।
——

 

Spread the love