चंडीगढ़ 10 सितंबर ।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने चंडीगढ़ अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री अनिल मसीह द्वारा सेक्टर 12 स्थित राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर कनेर वृक्ष का पौधा लगाया।
इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री जसमनप्रीत सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार व राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान के ओएसडी डॉ के. गिरीसन, डॉ इंद्रजीत सिंह सोढी, स्टेट डायरेक्टर प्रोफेसर विक्रम गिल जी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।