आजादी के अमृत महोत्सव पर फिट इंडिया दौड़ का आयोजन शुक्रवार को

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

आजादी के अमृत महोत्सव पर फिट इंडिया दौड़ का आयोजन शुक्रवार को 
ऊना, 12 अगस्त 2021 आजादी के अमृत महोत्सव भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर नेहरु युवा केन्द्र संगठन ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप निदेशक एनवाईके डॉ. लाल सिंह ने कहा कि शुक्रवार को हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीन शर्मा ऊना जिला में फिट इंडिया रन का आयोजन मां अम्बा मंदिर, अंब से प्रातः 7.30 बजे करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर चिंतपूर्णी विकास समिति के 30 युवा साइकिल से चिंतपूर्णी तक रैली निकालेंगे तथा मां चिंतपूर्णी के दर्शन करने के बाद प्रातः11 बजे भरवाईं पहुंचेंगे। जहां पर समापन समरोह का आयोजन होगा, जिसके मुख्यातिथि उपायुक्त ऊना राघव शर्मा होंगे। इस अवसर पर प्रतिभागी युवाओं को प्रमाण पत्र भी  प्रदान किए जाएंगे।
डॉ. लाल सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में चिंतपूर्णी विकास समिति ,  एन.एस.एस., एन.सी.सी., युवा कल्याण, भारत स्काउट और गाइड संस्थाएं भी सहयोग कर रही है। उन्होंने युवा क्लब प्रतिनिधियों से बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम से जुड़ने का अनुरोध किया है।