आज मनीषीसंत का जन्मदिवस भी है और धर्म संसद का आयोजन भी किया जा रहा है

Manishisant
Manishisant

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ, 30 जनवरी 2024
इस दौरान कार्यक्रम में बडी संख्या में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व ट्राईसिटी के बडी संख्या मे श्रावक श्राविकाओं ने हिस्सा लेकर मनीषी संत मुनि श्री विनय कुमार जी आलोक के जन्मदिवस पर हार्दिक बधाईयां दी। कार्यक्रम का उदबोधन मुनिश्रीअभयकुमारजी, राजस्थान से आई महामण्डलेश्वर बहन चंदन प्रभा,  ज्ञानी जगजीत सिंह, हैड ग्रंथी, नाडा साहिब, पंजाब फादर प्रेम, चर्च सैक्टर-19, जामा मस्जिद के ईमाम मौलाना अजमल खां, श्री ए.के.मित्तल, चीफ जस्टिस (रिटायर्ड) रहे।
कार्यक्रम का आरंभ प्रज्ञा गीत से हुआ और कार्यक्रम का कुशल अणुव्रत समिति के अध्यक्ष मनोज जैन ने किया। इसके अलावा कार्यक्रम में ट्राईसिटी के अर्थप्रकाश न्यूज पेपर, द्वारा मनीषीसंतमुनिश्रीविनयकुमारजीआलोक के जन्मदिवस पर  4 पृष्ठो का विशेष सप्लीमेंटरी प्रकाशित किया गया। जिसका विमोचन खुद महामहिम बनवारी लाल पुरोहित ने अपने कर कमलो से किया।
महामहिम ने कहा जैन धर्म और हिंदू धर्म की अगर मै तुलना करूं तो कहंूगा कि जैन धर्म हिंदू धर्म से बहुत आगे हेै क्योकि सादा जीवन, शुद्ध शाकाहारी, व्यसन मुक्त जीवन इत्यादि ये सब जैन धर्म की ही देन है  मै तुलना करता हूं ओर तुलना जरूरी हेै। मै मनीषी के तप और त्याग को नमन करता हूं,  उन्होने कहा आज कल जैन धर्म की युवा पीढी भी गलत दिशा की ओर जा रही है इसे रोकिये। मनीषीसंत की सोच  को चार चांद लगाने के प्रयास मे अणुव्रत समिति जी तोड लगन से कार्य कर ही है और यह मानवता का कारंवा लगातार बढता जा रहा है।  कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से सम्मानित किया गया।। इसके अलावा आज दिनभर मनीषीसंत को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने वालो का तांता लगा रहा। मनीषीसंत के कनिष्ठ भ्राता मुनिअभयकुमारजी ने शाल्य अर्पण कर शुभकामनाएं और मंगलकामना की।
जामा मस्जिद के ईमाम मौलाना अजमल खां ने कहा मनीषीसंतमुनिश्रीविनयकुमारजीआलोक को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और कहा मनीषीसंत संवेदनच्चील कवि एवं प्रखरवक्ता और आंतरिक जागरण के ऐसे विकसित गुलाब हैं जिनकी महक न केवल उनकी कविताओं व साहित्यिक कार्यों के द्वारा प्रकट होती है अपितु उनके प्रखर वक्तृत्व के माध्यम से भी प्रस्फृटित होती रहती है।
इसके अलावा कार्यक्रम में मेधावी होनहार छात्र छात्राओं को महामहिम ने ममैटों देकर सम्मानित किया। वही कार्यक्रम में पंचकूला की पूर्व मेयर उपेंद्र आहुलवालिया, सुरेद्र मित्तल चेयरमैन पंजाब सभा,चंडीगढ भाजपा प्रवक्ता कैलाश जैन, एडवोकेट विनीत जाखड,लुधियाना युवक परिषद  के पूर्व अध्यक्ष धीरज सेठिया आदि ने मनीषीसंत को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Spread the love