आपदा मित्रों ने लिया बाढ़ में बचाव कार्य का डेमो प्रशिक्षण

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

— प्रो जे.एस.भाटिया जी ने वालंटियर्स को सिखाया की डूबे हुए व्यक्ति को बाहर निकालने के बाद समय रहते कैसे उसे बचाया जा सकता है

देश में किसी भी प्रकार की कुदरती या मानव रचित आपदा के दौरान राहत प्रदान करने के लिए भारत सरकार, एन.डी.एम.ए, एस.डी.एम.ए पंजाब, डी.डी.एम.ए फिरोजपुर और महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, चंडीगढ़ द्वारा बीते दिन फिरोजपुर  में 12 दिवसीय आपदा मित्र ट्रेनिंग कैंप की शुरूवात की गई जिसमें 300 वालंटियर्स को भूकंप, बाढ़, आग, एक्सीडेंट या अन्य आपदाओं से निपटने हेतु प्रशिक्षण, डेमो प्रशिक्षण एवं मॉक ड्रिल रिहर्सल करवा के उनको किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग कैंप में प्रो. जोग सिंह भाटिया (कोर्स डायरेक्टर एवं सीनियर कंसल्टेंट, मगसीपा) के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा वालंटियर्स को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी क्रम में आज वॉलंटियर्स को बाढ़ में बचाव कार्य का डेमो प्रशिक्षण दिया गया जिसमें वालंटियर्स को पानी में उतार कर फ्लोटिंग, रिवर क्रॉसिंग और डूबते हुए व्यक्ति को बचाने की ट्रेनिंग दी गई।

इसके साथ प्रो. जे.एस.भाटिया जी ने डूबे हुए व्यक्ति को बाहर निकलने के बाद उसे किस प्रकार समय रहते बचाया जा सकता है उस बारे में वोलंटियर्स को प्रशिक्षण दिया। इस मौके प्रो. भाटिया ने मीडिया बताया कि उनके नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा पंजाब में 3200 पूर्ण प्रशिक्षित आपदा मित्र वालंटियर्स तैयार किए जा रहे हैं जिसमें जिला फिरोजपुर  में 300 वालंटियर्स तैयार किए जा रहे हैं जो की किसी भी आपदा के समय डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलकर काम करेंगे और बचाव कार्य किया करेंगे। उन्होंने बताया कि वालंटियर्स को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को भी बचाने की ट्रेनिंग दी गई है और यह वालंटियर्स किसी भी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को बचा सकेंगे। इस कैंप में शिल्पा ठाकुर (सीनियर रिसर्च), गुलशन हीरा (ट्रेनिंग को- ऑर्डिनेटर), शत्रुघ्न शर्मा (पी.ए टू कोर्स डायरेक्टर), सुनील जरयाल, काव्या शर्मा, योगेश, बबिता रानी, जीवनजोत कौर, बलविंदर कौर, हरकीरत सिंह, शुभम वर्मा और गुरसिमरन सिंह आपदा मित्र योजना के ट्रेनर वालंटियर्स को ट्रेनिंग दे रहे हैं।

 

Spread the love