आप की सरकार बनाकर दिल्ली जैसा विकास चहते हैं पंजाब के लोग: राघव चड्ढा

RAGHAV CHADHA
ਈਵੀਐਮ ਮਸ਼ੀਨਾਂ ਦੀ ਸੁਰੱਖਿਆ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਵੇ ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ : ਰਾਘਵ ਚੱਢਾ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

बादल, भाजपा तथा कांग्रेस ने पंजाब को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
चंडीगढ़,4 सितंबर 2021
पंजाब के 2022 के चुनावों को लेकर एबीपी-सीवोटर द्वारा किए गए सर्वेक्षण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि जनता से किए गए अपने वादों को पूरा न करने पर लोग कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज हैं तथा 2022 में कैप्टन को सबक सिखाते हुए आप की सरकार बनाएंगे।
पार्टी का कहना है कि “पंजाब के लोग दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा लोगों के लिए किए जा रहे कार्यों से प्रभावित हैं, इसलिए वे पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना चाहते हैं ताकि प्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर विकास हो सके।’’
शनिवार को यहां पार्टी कार्यालय से जारी एक बयान में आप पंजाब मामलों के सह प्रभारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि अमर शहीदों ने जो सपना देखा था,आज के राजनीतिक नेताओं ने उस सपने को चकनाचूर करने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
एक साजिश के तहत पंजाब के युवाओं को नशे की जद में डालकर अपने घरों को दौलत से भर दिया है। यह बड़ी ही कमाल की राजनीति है जिसमें राज्य की प्रगति तो नहीं हुई, लेकिन नेता जरूर करोड़पति बन गए हैं।
राघव चड्ढा ने मौजूदा कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कैप्टन सरकार ने पिछले चार साल में अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने 2017 में कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी चुनावी घोषणापत्र दिखाते हुए कहा कि इसमें साफ तौर पर लिखा है कि 4 हफ्ते में नशा खत्म किया जाएगा, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी ही बात से मुकर गए हैं।
इतना ही नहीं, कैप्टन ने कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के साथ ही सभी तरह के माफिया का खात्मा करना, घर-घर रोजगार मुहैया कराना, बिजली के दाम कम करना, नशा खत्म करने के अलावा घातक समझौते बिजली समझौतों रदद करने आदि जो भी वादे किए थे,उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया। कैप्टन अमरिंदर सिंह साढ़े चार साल में कभी अपने सिसवां शाही फार्म हाउस से बाहर ही नहीं निकले बल्कि वहीं बैठकर अपनी सरकार चलाते रहे।
विधायक चड्ढा ने कहा कि ”आज आन्नदाता किसान सड़कों पर बैठा है, आत्महत्या करने को मजबूर हैं। एक कृषि प्रधान राज्य की आज ऐसी हालत हो गई है कि हर दिन ना जाने कितने किसान सल्फाज खाने को मजबूर हैं, लेकिन सत्ता में बैठे जालिमों को जरा भी उनकी परवाह नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि पंजाब का युवा बेरोजगार और हताश है। पंजाब में रोजगार नहीं होने के कारण माता-पिता अपने बच्चों को उनके घर और जमीन गिरवी रखकर विदेश भेज रहे हैं,क्यों कि पंजाब में कोई रोजगार ही नहीं है। यहां पार्टियों नहीं, घरेलू बिजनेस चल रहे हैं। पहले पिता ने राज किया, फिर बेटे की बारी, बहू, चाचा, भतीजा सब का करिया सेट है।
यदि आप एक बड़े नेता के बेटे हैं, तो आपके शानदार भविष्य की गारंटी सरकार लेती है, लेकिन आम बच्चों का यहां कोई मूल्य नहीं है। उन्होंने पूछा कि ”हम यहां आम बच्चों को अच्छी शिक्षा क्यों नहीं दे सकते? विदेशों में क्यों भटक रहा है पंजाब का टैलेंट?
राघव चड्ढा ने आगे कहा कि पंजाब को बचाने के लिए गुटका साहिब की झूठी कसम लेकर वोट लेने वाले नेताओं को जरा भी शर्म नहीं है। पंजाब में सत्ता समय-समय पर बदली है, पार्टी बदली है, लेकिन पंजाब के हालात कभी नहीं बदले। पंजाब ने सबको आजमाकर देख लिया, अब पंजाब के लोगों ने मन बना लिया है कि वे धोखे में न आएं, झूठी शपथ लेने वालों को गांवों में प्रवेश न करने दें।
चड्ढा ने कहा कि “इस बार पंजाब के लोगों ने पंजाब को समृद्ध बनाने के लिए मिलकर काम करने का मन बना लिया है।” खुशहाल पंजाब में खुशियों के रंग भरने हैं। किसान, युवा सभी को उनका अधिकार और महिलाओं को सम्मान दिलाना होगा। आइए हम सब मिलकर शहीदों के सपनों का पंजाब, एक नया पंजाब बनाएं।”

Spread the love