पंजाब सरकार पर मरीजों को भगवान भरोसे छोडऩे का लगाया दोष
27 मई, बठिंडा 2021
कोरोना के दर्द ओर मरीजों की तकलीफ को आम आदमी पार्टी ने नज़दीक से समझते ओर महसूस करते सरकार से इसकी इच्छा न रखने का संदेश देकर बठिंडा में आप का डाक्टर नामक मुहिम का आग़ाज़ किया है। इस मुहिम के तहत कोरोना से पीडि़त कोई भी व्यक्ति जब चाहे आम आदमी पार्टी की ओर से जारी किए हैल्प लाइन नंबर पर काल कर खुद के लिए डॉक्टरी मदद ले सकता है।
बठिंडा में वीरवार को बातचीत करते आम आदमी पार्टी की तलवंडी साबो से विधायका प्रो. बलजिंदर कौर ओर जिला बठिंडा के शहरी प्रधान नील गर्ग ओर बठिंडा सर्कल के देहाती प्रधान डॉ. गुरजंट सिंह सिविया ने कहा कि कोरोना महामारी दौरान मरीजों को कैप्टन सरकार ने भगवान केभरोसे छोड़ दिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह को मरीजों की चिंता होने के बजाए राजनीति करने की लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि पंजाब में यह समय राजनीति करने की नहीं,बल्कि कोरोना मरीजों की बाजू पकडऩे की जरुरत है। जिस के साथ मौत के मुंह में जा रहे मरीजों को कोई सहारा या मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि पंजाब का इस समय कोई वारिस नहीं है ओर प्रदेश में इस समय सरकार नाम की कोई चीज नजर भी नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने नजदीक से पंजाब के मौजूदा हालात ओर कोरोना समेत दूसरी बीमारियों के साथ दो चार होती जनता की तकलीफ को देखा है। जिसके चलते उसने आप का डॉक्टर नाम की मुहिम शुरु की है।
उन्होंने कहा कि बठिंडा का कोई भी कोरोना मरीज जब चाहे इस नंबर 7827275743 पर फोन कर डॉक्टर की मुफत में सलाह ले सकता है। जिसके लिए आप का डाक्टर हर समय पर आप के पास रहेगा। उन्होंने कहा कि इस डॉक्टर मुहिम में पार्टी ने माहिर ओर तुजुर्बेकार डॉक्टरों को शामिल कर कोरोना के साथ लडऩे का आगाज़ किया है। जिस मरीज को डॉक्टर की दवा या इलाज मंहगा या मुशकिल लगता है, वह इस मुहिम का हिस्सा बन सकता है। इस मौके उनके साथ नवदीप सिंह जीदा सह प्रधान लीगल सेल, राकेश कुमार जिला महासचिव,बलजिंदर सिंह बराड़ जिला दफ्तर इंचार्ज,बलकार सिंह भोखड़ा जिला मीडिया इंचार्ज,सुखवीर सिंह बराड़ जिला सोशल मीडिया इंचार्ज, बलजीत सिंह बल्ली,गोबिंदर सिंह, भुपिंदर सिंह,संदीप गुप्ता ओर केवल सिंह आदि उपस्थित थे।