उच्च जलाशय का शिलान्यास- 40 करोड की लागत से बनेगा , लगभग 38 हजार की आबादी को मिलेगा शुद्ध पेयजल, प्रधानमंत्री की गारंटियां राजस्थान में लागू हो चुकी है – उपमुख्यमंत्री, श्रीमती दिया कुमारी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 10 जनवरी 2024
उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने बुधवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के बालाजी नगर,चरण नदी में बनने वाले उच्च जलाशय का शिलान्यास किया। बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज प्रथम तहत 40 करोड़ की लागत से यह जलाशय बनाया जाएगा। लगभग 22.5 लाख लीटर क्षमता के इस उच्च जलाशय के बनने से वार्ड 9 की लगभग 38 हजार आबादी को निर्बाध एवं शुद्व पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
उप मुख्यमंत्री ने शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की राजस्थान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटिया लागू हो चुकी हैं। उसी का परिणाम है की इस जलाशय का शिलान्यास हो रहा है। उन्होंने कहा की सरकार सभी योजनाओं को वास्तविक धरातल पर उतार रही है ताकि आमजन को वास्तविक रूप से लाभ मिलें।
उन्होंने कहा की जिन लोगों के नाम मतदाता सूची से हट गये है या किन्हीं कारणो से जुडे नही है। वे अपना नाम शीघ्र जुड़वाए। उन्होने लोगो से अपील की है कि सभी लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा से जोडा जाएं ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारीयो को निर्देश दिए कि इस कार्य को निर्धारित अवधि एक साल से पहले पूरा करें और साथ ही गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखें। इस से पूर्व उप मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इन कॉलोनियो को मिलेगा फायदा- 
इस उच्च जलाशय से वार्ड न. 09 की गणेश नगर, राजेन्द्र नगर-ए, पवनपुरी ईस्ट, श्री देव नगर, भवानी शंकर कॉलोनी, हनुमान नगर, राम नगर कॉलोनी, गणेश नगर-4ए, बजरंग कॉलोनी, मधूवन कॉलोनी, रमेश वारम-1, चांदोलिया नगर, ज्वाला नगर, चरण नगर-2, तिरूपती नगर, शांती नगर-1, नाडी का फाटक, शियान विहार, नानू नगर, पथरी नगर, ब्रिज विहार, केशव नगर, कल्याण नगर, गोविन्द नगर, आकाश विहार कॉलोनी, शंकर विहार, आशीष नगर, श्री गोविन्द नगर, गणेश विहार-2, प्रताप नगर विस्तार, प्रताप नगर, ग्रिन एविन्यू, लक्ष्मी नगर, सूरज नगर कॉलोनियों को शुद्व पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र में बनेेगे 8 उच्च जलाशय-
गौरतलब है बिसलपुर-पृथ्वीराज नगर फेज प्रथम (स्टेज प्रथम एवं स्टेज) के तहत कुल 48 उच्च जलाशय बनाएं जाने है जिनमें से 8 विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र मे बनाए जाएंगे। इससे विधानसभा क्षेत्र में निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित होगी।
Spread the love