उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा पहुंचे राम मंदिर, भगवान श्रीराम के किए दर्शन, प्रदेश की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

रायपुर, 23 फरवरी, 2024

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज आरंग प्रवास से वापस लौटते समय शाम को रायपुर के वीआईपी चौक स्थित राम मंदिर पहुंचे। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने भगवान श्रीराम जी की पूजा अर्चना की। उन्होंने भगवान से छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की है।
दर्शनार्थियों के साथ किया नाश्ता, की बातचीत
उपमुख्यमंत्री ने दर्शन उपरांत मंदिर परिसर के नाश्ता सेंटर में दर्शनार्थियों से बातचीत करते हुए नाश्ता किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत कर हालचाल जाना। उन्होंने कहा, “भगवान श्री राम का आशीर्वाद इसी तरह हम सब पर बना रहे। छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के समुचित विकास और छत्तीसगढ़ प्रदेश विकास के क्षेत्र में देश में अपना महत्वपूर्ण स्थान स्थापित करे, यही भगवान से हमारी कामना है।

Spread the love