उपायुक्त मुकुल कुमार के निर्देशानुसार विभिन्न जगहों पर चाइल्ड सेफ्टी किट का वितरण किया गया है:

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

यमुनानगर, 13 मई,2021  इस बचाव किट में बच्चे के लिए दो मास्क, एक सैनिटाइजर, एक नहाने का साबुन, एक नेल कटर, एक पेन, वह एक फ्रूटी दी गई है। किट उन बच्चों को दिए जा रहे हैं जो स्लम एरिया में रह रहे हैं जो जरूरतमंद हैं जिन्हें कोरोना से बचाव कराने के लिए समझाया जा रहा है।
इस कड़ी में आज जिला बाल कल्याण परिषद के बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंदर सिंह द्वारा 50 किट बालकुंज छछरौली में दी गई और 100 किट आरटीओ कार्यालय के समीप झुग्गी झोपड़ी में रह रहे बच्चों को और 70 किट महाराष्ट्रीयन कॉलोनी नजदीक गाबा हॉस्पिटल यमुनानगर में वितरित की गई। बच्चों को किट वितरण करते समय उनके माता-पिता को भी समझाया गया कि वे कोरोना से बचाव के लिए टीका जरुर लगवाएं और अपना चेहरा ढक कर रखें, बार-बार हाथ धोएं, बेवजह इधर-उधर ना जाए, अपने घरों में रहे, सरकार द्वारा दी गई हिदायतो का पालना कर अपनी सुरक्षा करे। ओपन शेल्टर होम के कर्मचारी इस मुहिम का हिस्सा बनकर कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि चाइल्ड सेफ्टी किट में वितरित करने वाला यह सामान सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से, समाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से व दानी लोगों के माध्यम से एकत्रित करके जरुरतमंद लोगों में पहुंचा रहे हैं। सभी साधन संपन्न लोगों से जिला बाल कल्याण अधिकारी ने अनुरोध किया है कि वह सब बढ़-चढ़कर इस कार्य में अपना सहयोग जरुर करें। इस मौके पर अम्बाला मंडल की मंडल बाल कल्याण अधिकारी सुश्री मनीषा खन्ना, लेखाकार राम अवतार उपस्थित रहे।

Spread the love