उपायुक्त राघव शर्मा ने जिलावासियों से की अपील

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कोविड रोगियों के उपचार में सहायक उपकरण देने के लिए आएं आगे
ऊना 15 मई , 2021- उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा है कि जिलावासी कोविड रोगियों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न प्रकार की उपकरण दान देने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास 5 एलपीएम अथवा 10 एलपीएम के ऑक्सीजन कंसनट्रेटर, ऑक्सीजन रेग्युलेटर, फ्लो मीटर, ह्यूमिडिफायर सेट, बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लस ऑक्सीमीटर, एनआरबी मास्क इत्यादि सामग्री है, तो उसे उपायुक्त कार्यालय अथवा सीएमओ कार्यालय में दें।
जिलाधीश ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के पास यह उपकरण हैं, तो वह इसे स्वास्थ्य विभाग को देकर कोविड संक्रमितों की मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना के निवासियों ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हमेशा ही प्रशासन को भरपूर सहयोग दिया है। आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता है।
Spread the love