चरखी दादरी 16 मई,2021
उपायुक्त राजेश जोगपाल ने बैठक में कहा कि दादरी के अस्पताल में स्वीकृत बेड की संख्या के अनुसार ही स्टाफ है और अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी अधिक रहती है। इसलिए दादरी जिला के अस्पतालों के बेड़ों की संख्या को अपग्रेड करने की आवश्यकता है ताकि उसी अनुसार यहां स्टॉफ के पदों को स्वीकृति मिल सके। उन्होंने बताया कि जिला में लोहारू रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में 500 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाने का कार्य किया जा रहा है। यहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से शौचालयों की व्यवस्था का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिला में फिलहाल 250 से भी अधिक बेड की व्यवस्था है और ऑक्सीजन रेमेडी सेवर आदि किसी भी चीज की कमी नहीं है। जिला में 100 से भी अधिक वालंटियर स्वयं आगे आकर निस्वार्थ भाव से सक्रियता के साथ काम में लगे हुए हैं।
हेल्पलाईन नम्बर पर लें खाली बेड की जानकारी
उपायुक्त ने कृषि मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर नागरिक अस्पताल और एमएलआर अस्पताल में दो हेल्पडेस्क संचालित किए हैं, जहां विशेष तौर पर जिला के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध खाली बेड के बारे में ही जानकारी दी जाती है। इस हेल्पडेस्क के मोबाइल नंबर 8950599108 पर संपर्क करके भी जिला में खाली बेड की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली जा सकती है।
18-45 की वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण और बुकिंग जरूरी
उन्होंने बताया कि 18 से 45 वर्ष तक के नागरिको को वैक्सीन लगावाने के लिए पोर्टल पर पंजाकरण करवाना जरूरी है। साथ ही पंजीकरण के बाद वैक्सीन के लिए स्लोट बूक करना भी अनिवार्य है। सरकार के दिशा निर्देशों और नियमों के अनुसार इस प्रक्रिया के बिना 18 से 45 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती है। जिला में वैक्सीनेशन का कार्य बहुत अच्छी तरह से किया जा रहा है और आी तक लगभग 1.18 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।