एचआईवी/एडज़ संबंधी जागरूक करने के लिए 45 विशेष कैब्स की शुरूआत

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

लुधियाना, 3 अगस्त 2021
पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी की तरफ से एचआईवी/एड्स जागरूकता के लिए 45 विशेष कैब्स सिविल सर्जन कार्यालय से रवाना की गई। इन कैब्स को पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के ज्वाइंट डायरैक्टर डॉ. विनय मोहन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. किरण अहलूवालिया विशेष रूप से उपस्थित थीं। इस अवसर पर डा. विनय मोहन ने कहा कि कैब्स का उद्देश्य एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता फैलाना है। इन कैब के दोनों तरफ खास तौर पर एचआईवी पोज़ीटिव गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रस्व सरकारी अस्पतालों में करवाने संबंधी प्रेरित किया गया है तां कि आने वाली पीढ़ी को एचआईवी से संक्रमित होने से बचाया जा सके।
डॉ. विनय मोहन ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पंजाब एस. बलबीर सिंह सिद्धू के मार्गदर्शन में सोसायटी की तरफ से पंजाब भर में एचआईवी/एड्स से बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पंजाब सरकार की तरफ से एचआईवी की काउंसलिंग, टैस्ट व इलाज सरकारी अस्पतालों व मैडीकल कालजों में मुफ्त किया जाता है। इसके अलावा एचआईवी प्रभावित मरीजों को पंजाब सरकार द्वारा उपलब्ध विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा रहा है और उन्हें स्मार्ट राशन कार्ड, सरबत्त सेहत बीमा योजना और अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. किरण अहलूवालिया ने कहा कि जिले के लोगों को एचआईवी के बारे जागरूक रहने की ज़रूरत है। एच.आई.वी. के बारे जागरूक रहकर और सुरक्षित तरीकों को अपना कर इससे बचा जा सकता है। इसके लिए लोगों से अपील है कि वह एचआईवी के बारे जागरूक रहें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर जिला एडस कंट्रोल अफसर डा. अमृत कौर, एसएमओ एआरटी डा. हरिंदर सूद, ज्वाइंट डायरैक्टर (बीटीएस) डा. सुनीता, ज्वाइंट डायरैक्टर (आईईसी) पवन रेखा बेरी, असिस्टैंट डायरैक्टर (एमएम) मनीश कुमार, असिस्टैंट डायरैक्टर (डीएंडीपी) नितिन चांडला व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love