एचएयू में प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी, 5 सितम्बर को होगी परीक्षाएं

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर व एमएससी गृह विज्ञान के लिए होगी प्रवेश परीक्षाएं
परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र साईट पर अपलोड

चण्डीगढ़, 3 सितम्बर – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के चार वर्षीय बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर व एमएससी गृह विज्ञान के लिए 5 सितम्बर, 2021 को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए किया जाएगा। लगभग 8814 परीक्षार्थी यह परीक्षा देंगे, जिसमें से 8055 परीक्षार्थी बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, 639 परीक्षार्थी एमएससी एग्रीकल्चर व 120 परीक्षार्थी एमएससी गृह विज्ञान के लिए प्रवेश परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं के लिए हिसार क्षेत्र के 18 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, सेनेटाइजेशन व अन्य सुविधाओं को पूरा कर लिया गया है। सभी परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर हाथ सेनेटाइज करवाने के बाद प्रवेश पत्र देखकर ही परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति होगी। साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को मास्क भी मुहैया करवाए जाएंगे। परीक्षा प्रात: 10: 30 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि इन प्रवेश परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय व विश्वविद्यालय से बाहर के कर्मचारियों की परीक्षा केंद्र की व्यवस्था का जायजा लेने की ड्यूटी लगाई गई है जोकि परीक्षा से एक दिन पूर्व ही परीक्षा भवन का दौरा कर सभी प्रकार की व्यवस्था का जायजा लेंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हंै और बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

Spread the love