होशियारपुर, 01 अक्टूबर:
मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से अध्यापक दिवस पर करवाए गए लेखन मुकाबलों के विजेता अध्यापकों को आज अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अमित कुमार पंचाल की ओर से सम्मानित किया गया। इस लेखन मुकाबले में होशियारपुर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसराला के पंजाबी मास्टर जसवंत सिंह राए ने पंजाब में दूसरा व जिले में पहला स्थान हासिल किया था, जबकि जिला स्तर पर लेखन प्रतियोगिता में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरसे कलोता की रितु शर्मा ने दूसरा व सरकारी हाई स्कूल ललवान की राजबीर कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
विजेताओं को सम्मानित करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने उन्हें बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी तरह चुनाव संबंधी सेवाएं देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अध्यापक दिवस पर प्रदेश भर में अध्यापकों के मुकाबले करवाए गए थे और जिले के लिए गर्व की बात है कि यहां का एक अध्यापक प्रदेश में दूसरे स्थान पर आया। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार हरमिंदर सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।