– डिप्टी कमिश्नर ने बैंक की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की
होशियारपुर, 06 मई:
डिप्टी कमिश्नर-कम-अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसायटी होशियारपुर अपनीत रियात ने कहा कि जिला रैडक्रास सोसायटी दानी सज्जनों के सहयोग से कोविड -19 के इस मुश्किल दौर में जरुरतमंद लोगों को हर संभव सहायता पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि सोसायटी की ओर से किए जा रहे समाज सेवा के कार्य तभी संभव हो पाते हैं जब दानी सज्जन आगे आते हैं। उन्होंने कहा कि इस कड़ी में आज ए.यू स्माल फाइनांस बैंक होशियारपुर की ओर से ब्रांच मैनेजर पारुल गुप्ता, ब्रांच सेल्स मैनेजर नवदीप बियाला व रिलेशनशिप मैनेजर दिप्ती विज व विवेक पाठक ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए सोसायटी को 50 पी.पी.ई. किटें व 1000 फेस मास्क सौंपे गए जो कि एक सराहनीय पहल है।
सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी नरेश गुप्ता ने बताया कि ए.यू स्माल फाइनांस बैंक ने जिला रैडक्रास सोसायटी की ओर से किए जा रहे भलाई कार्यों की प्रशंसा करते हुए आने वाले समय में भी इस संस्था को सहायता मुहैया करवाने का भरोसा दिया। उन्होंने जिले के समाज सेवकों को अपील करते हुए कहा कि कफ्र्यू के दौरान जरुरतमंद परिवारों को जरुरी सुविधाएं मुहैया करने संबंधी सोसायटी के एच.डी.एफ.सी बैंक में चालू खाता नंबर 50100309716962(आई.एफ.एस.सी. कोड-एच.डी.एफ.सी 0000229) या जिला रैडक्रास कार्यालय के फोन नंबर 01882-221071 या डिस्ट्रिक्ट रैड क्रास सोसायटी होशियारपुर के फेसबुक पेज के माध्यम से संपर्क कर अपना योगदान दें, ताकि इस मुश्किल दौर में ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंदों की मदद की जा सके।