– कलेक्टर ने अमृत सरोवर में साफ-सफाई और पर्याप्त पानी की उपलब्धता की प्रशंसा की
राजनांदगांव 11 जनवरी 2024
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम खुज्जी में निर्मित अमृत सरोवर का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित कुमार उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अमृत सरोवर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सरोवर में अच्छी साफ-सफाई है और पर्याप्त जल संग्रहण है। इसी तरह अन्य अमृत सरोवर का निर्माण किया जाए जहां पर पानी हमेशा रहता हो। इसके लिए ग्रामीणों से जानकारी लेकर चिन्हांकित करें। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से पेंशन, राशन कार्ड, स्कूल जैसी मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले में अमृत सरोवर का निर्माण किया गया है। सरोवर हमारी धरोहर है। जल संरक्षण के साथ ही यह हमारी प्राचीन संस्कृति का अभिन्न अंग हैं। सरोवर के रूप में हमारे धरोहर को सहेजने के लिए जिले में अमृत सरोवर को बेहतरीन स्वरूप प्रदान किया गया है। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती सोनाली पंसारी, एसडीएम श्री अश्वन कुमार पुसाम, जिला खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री जीडी रामटेके, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री समीर शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ श्री नवीन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।