कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी सावधानियां बरतें जिलावासी : सीजेएम विशाल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हिसार 11 मई,2021
हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों व जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंगल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पैनल अधिवक्ता राजेंद्र पंघाल व उनकी टीम ने आवागमन कर रहे लोगों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय तथा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जरूरी बातें बताई गई।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने बताया कि संकट के इस दौर में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें नि:शुल्क कानूनी सहायता भी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है। लोगों को इससे घबराने की बजाय सभी सावधानियां बरतनी चाहिए। मास्क व समाजिक दूरी के नियम तथा सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करके इस बिमारी से बचा जा सकता है।

Spread the love