कोरोना वायरस से सतर्क रहे, घबराएं नहीं-उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सतर्कता ही बचाव है, टीकाकरण करवाएं
कोरोना की दोनों वैक्सीन सुरक्षित एवं प्रभावी
टीकाकरण के बाद भी एसएमएस का करे पालन
रोहतक, 12 मई ,2021 उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जिला वासियों का आह्वïान किया है कि वे कोरोना वायरस से सकर्त रहे, घबराएं नहीं। सफल टीकाकरण अभियान से ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम संभव है। कोरोना की दोनो वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभावी है। टीकाकरण के लिए स्वैच्छा से आगे आये। टीकाकरण के बाद भी एसएमएस अर्थात सेनिटाइजेशन, मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करें।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क जरूर पहने। दिन में कई बार साबुन व सेनिटाइजर से हाथ साफ करे। छींकते समय नाक और मुंह को ढके। भीड-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे। हाथ न मिलाये। यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो तो तुरंत डॉ. सम्पर्क करे। उन्होंने कहा है कि बुजुर्ग हमारे घर की शान है। कोरोना स्ट्रेेन में बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखें। घर पर हल्का व्यायाम व योग करें। अपनी निर्धारित दवाएं नियमित रूप से लें। घर पर बने ताजे भोजन के माध्यम से उचित पोषण प्राप्त करें। दैनिक प्रयोग की वस्तुएं जैसे चश्मा, रिमोट इत्यादि को क्लीनर से बार-बार साफ करें।
उन्होंने कहा है कि नाक, आंख, कान को बार-बार न छूयें। बुखार या शरीर में कमजोरी महसूस होने पर यात्रा से बचें। छींकने वाले लोगों से दूरी बनाएं रखे। सार्वजनिक स्थलों पर न थूके। चिकित्सीय परामर्श के बिना दवाई न लें। वायरस से दूषित सतहों का स्पर्श न करें। कोरोना से जुड़ी अफवाहों से बचे। नागरिकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नम्बर 108 तथा चिकित्सा परामर्श के लिए टेलीपरामर्श के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर सम्पर्क करे। सभी नागरिक टीका लगवाने का संकल्प लें, क्योंकि टीका ही कोरोना को हराने का विकल्प है।

Spread the love