कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने में झज्जर प्रशासन के सुरक्षात्मक कदम : डा.बनवारी लाल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने की कोरोना रोकथाम को लेकर समीक्षा
डीसी श्री जितेंद्र कुमार ने हेल्थ अपडेट डाटा देते हुए कराया अवगत
झज्जर, 21 मई,2021
हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण चक्र को रोकने में झज्जर जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से कदम उठा रहा है। कोरोना पॉजीटिविटी रेट में कमी लाने के साथ ही संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य सुधार को लेकर व्यापक प्रबंध प्रशासन की ओर से सुनिश्चित किए गए हैं। डा.बनवारी लाल शुक्रवार को झज्जर लघु सचिवालय सभागार में कोरोना रोकथाम को लेकर किए गए प्रबंधों की समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे। डीसी श्री जितेंद्र कुमार व एसपी श्री राजेश दुग्गल ने झज्जर जिला में कोरोना से बचाव को लेकर अपनाई गई योजनाबद्ध रूपरेखा से अवगत कराया।
झज्जर जिला में मौजूद हर व्यक्ति का अपडेट होगा हेल्थ रिकार्ड 
सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने कहा कि झज्जर जिला के ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे स्वास्थ्य सर्वे के सुखद परिणाम कोरोना पॉजिटिविटी के कम होने के साथ ही देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण चक्र को हर स्तर पर तोडऩे के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे के उपरांत झज्जर जिला में स्थित ईंट भ_ïों पर मौजूद श्रमिकों का भी हेल्थ डाटा लिया जाएगा और स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर झज्जर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के हर व्यक्ति का हेल्थ रिकार्ड प्रशासन व्यवस्थित ढंग से लेते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर इलाज सुविधा उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे को सबसे पहले करने में प्रदेश में अनुकरणीय बन रहा है और कोरोना संक्रमण चक्र को तोड़ते हुए अब पॉजीटिविटी रेट में कमी लाकर एक अच्छा संदेश सर्वे टीम द्वारा दिया गया है।
पोस्ट कोविड मरीजों पर भी रहेगा फोकस 
झज्जर जिला में कोरोना रिकवरी रेट 90 फीसदी से अधिक है। ऐसे में सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने कोरोना रोकथाम के लिए किए गए व्यापक प्रबंधों पर संतोष जताते हुए कहा कि कोरोना से ठीक हुए पोस्ट कोविड मरीजों पर भी स्वास्थ्य विभाग ध्यान दें। उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड मरीज से जिस प्रकार होम आइसोलेशन के दौरान स्वास्थ्य संबंधित जानकारी सांझा की गई ठीक उसी प्रकार अब पोस्ट कोविड मरीजों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए उनका सही ढंग से मार्गदर्शन किया जाए।
पीएम व सीएम के अथक प्रयास से काफी हद तक लगा अंकुश : सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने कहा कि कोरोना महामारी के रूप में आई इस चुनौती का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के अथक प्रयासों से पूरी सजगता व सतर्कता के साथ काफी हद तक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हुए अंकुश लगा है। समय पर ऑक्सीजन, दवा की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक राहत कार्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमित लोगों की सहायता के रूप में दिए गए। झज्जर जिला में कोरोना से बचाव के व्यापक प्रबंध हैं और अब किसी भी रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज की कोई असुविधा नहीं हो रही है।
102 विलेज आइसोलेशन सेंटर बनेंगे जरूरतमंदों के सहायक : डीसी
डीसी जितेंद्र कुमार ने बैठक में बताया कि झज्जर जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिए जिनके घर में आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है, उन्हें विलेज आइसोलेशन सेंटर में रहने का प्रबंध प्रशासनिक स्तर पर किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक झज्जर जिला में 102 विलेज आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं।
पुलिस प्रशासन नियमों की पालना करवाने में सजग :
एसपी राजेश दुग्गल ने कहा कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के नियमों की पालना गंभीरता से हो रही है। उन्होंने बताया कि लोगों को सचेत किया जा रहा है कि वे बिना वजह घर से बाहर न निकलें और यदि आवश्यक कार्य हेतु घर से बाहर निकलते भी हैं तो मास्क का उपयोग आवश्यक किया जाए। नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस की ओर से नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।

Spread the love