कोरोना से बचने के लिए जागरूक, अलर्ट मोड पर रहे सभी संबंधित अधिकारी, जिला में बढ़ाएं सैंपलिंग तथा वैक्सीनेशन : डीसी सुजान सिंह

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से ली कोविड-19 के दृष्टिïगत समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कैथल, 6 मई   उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण आंचल के लोगों को भी कोरोना से बचने की हिदायतों का पालन करना चाहिए। आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करें, सभी संबंधित अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे और भविष्य की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में पहले से ही ईजाफा रखें, ताकि जरूरत पडऩे पर किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो। जिला में सैंपलिंग अधिक से अधिक की जाए, इसके साथ-साथ वैक्सीनेशन के कार्य को भी समूचित ढंग से चलाएं।
डीसी सुजान सिंह लघु सचिवालय में कोविड-19 के दृष्टिïगत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले मुख्यमंंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों से फीडबैक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए जिला निगरानी समिति का गठन किया गया है। इसके साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी, इंसीडेंट कमांडर व टीमों का गठन किया गया है। सभी संबंधित अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें और स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिïगत आवश्यक इंतजाम पूरा करते रहें। जिला में हो रही सैंपलिंग में तेजी लाएं। अधिक से अधिक लोगों के एंटीजन प्रक्रिया के सैंपल लें, जिसका रिजल्ट जल्द आ जाता है, ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। ऑक्सीजन की समूचित सप्लाई सुनिश्चित करें, जैसे ही सिलैंडर खत्म होता है तो तुरंत उसे रिफिल करने के लिए भिजवाए जाएं और प्रतिदिन सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता की जांच करते रहें। जो व्यक्ति अस्पताल में दाखिल हैं और उसकी स्थिति में सुधार हैं तो संबंधित अस्पताल उसे डिस्चार्ज करें, ताकि किसी दूसरे जरूरतमंद को बैड की उपलब्धता हो सके। जो लोग घरों में होम आईसोलेट हैं, उनकी पूरी निगरानी रखें तथा समय-समय पर उनसे संपर्क करते रहें। अगर किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत है तो तुरंत उसे मुहैया करवाना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, एडीसी सतबीर सिंह कुंडु, डीएमसी समवर्तक सिंह, एसडीएम संजय कुमार, नवीन कुमार, विरेंद्र ढुल, आरटीए सत्यवान सिंह मान, डीडीपीओ जसविंद्र सिंह, तहसीलदार सुदेश मेहरा, प्रशिक्षु तहसीलदार अनिल बिडान, सीएमओ डॉ. ओमप्रकाश, ईओ बलबीर रोहिला, कार्यकारी अभियंता बनारसी दास, हिमांशु लाटका, वरूण कंसल, दलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Spread the love