कोविड मरीजों के लिए आयुष-64 दवा का निःषुल्क वितरण

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मण्डी 12 मई 2021 :  क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पंडोह द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस पर प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा विकसित आयुष-64 दवा का निःषुल्क वितरण किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि कोविड मरीजों के परिजन मरीज का आधार कार्ड और कोविड परीक्षण रिपोर्ट की जानकारी के साथ संस्थान में आकर इस दवा को ले सकते हैं । यह जानकारी प्रभारी सहायक निदेषक, क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पंडोह राजेष संड ने आज यहां दी ।
उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय के अधीनस्थ केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा कोविड महामारी की रोकथाम के लिए आयुष-64 दवा विकसित की गयी है । इस दवा को विभिन्न वैज्ञानिक परीक्षणों द्वारा लक्षणरहित तथा कोविड मरीजों में एकल औषध के स्वरूप उपयोगी पाया गया है । उन्होंने बताया कि अल्प एवं मध्यम लक्षणों वाले मरीजों में भी आयुष-64 दवा को मानक देखभाल के साथ उपयोग करने पर कोविड में प्रभावी पाया गया है ।
उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा आयुष-64 दवा को कोविड मरीजों को दिए जाने का निर्णय लिया गया है । केंद्रीय आयुष मंत्री किरेन रिजजु द्वारा 7 मई, 2021 से घर पर आइसोलेट लक्षणरहित, अल्प एवं मध्यम लक्षण वाले कोविड मरीजों में मानक देखभाल के साथ इस दवा के उपयोग के लिए राष्टीय स्तर पर वितरण के लिए अभियान का शुभारंभ किया गया ।
अधिक जानकारी के लिए 01905-282736 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
Spread the love